Kala Paridrishya 2026
कला का महापर्व : पिंकफेस्ट
अवधेश मिश्र
आप प्रवेश करेंगे एक ऐसे लोक में, जहाँ चित्रों की
तानों का नाद समूचे परिवेश को गुंजायमान कर देता है; जहाँ सुरों के रंग मिलकर इन्द्रधनुष रचते हैं; जहाँ थाप पर थिरकती
भंगिमाएँ मानवीय संवेगों का सम्प्रेषण करती हैं; जहाँ अभिनय स्मृति में बस जाने वाली कथाएँ रचता है और शब्द
रेखाचित्र बनकर संवेदना की दीवारों पर उभर आते हैं। यही है कलाओं का महापर्व —
‘पिंकफेस्ट 2026’।
राजस्थान की जीवंत संस्कृति और समृद्ध
परंपराओं के आलोक में, दुनिया भर
के विविध कलारूपों की सुन्दर,
सरस और सजीव प्रस्तुतियों की यह बौछार तन को ही नहीं, मन और आत्मा को भी
भिगो देती है। तीन दिवसीय यह आयोजन — 6 से 8 फरवरी 2026, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में कला, साहित्य और
सांस्कृतिक परंपराओं की विविध प्रस्तुतियों से समृद्ध होगा। कला-प्रदर्शनियाँ
होंगी, विचारोत्तेजक
संवाद होंगे, रचनात्मक
कार्यशालाएँ होंगी और प्रदर्शनकारी कलाओं के ऐसे सजीव रूप सामने आएँगे, जो समय की स्मृति
में अंकित हो जाएँगे।
यहाँ कलाकार, लेखक, चिंतक और
संस्कृति-प्रेमी एकत्र होंगे — ऐसे मनीषी,
जिनका ज्ञान, कौशल और
अभिव्यक्ति की सरसता भाषा की सीमाओं को लाँघकर सीधे आत्मा को स्पंदित करती है।
पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक दृष्टिकोण का यह सुन्दर सम्मिलन प्रतिभाओं के बीच गहन
संवाद का एक ऐसा ताना-बाना बुनता है,
जिसे ओढ़कर हम केवल दर्शक बनकर नहीं लौटते बल्कि अपनी अक्षुण्ण संस्कृति, ज्ञान-परंपरा और
सृजनशील मनीषा के पथिक बन जाते हैं।
‘पिंकफेस्ट’
कला और संस्कृति के माध्यम से हमारी परंपराओं और विशेषज्ञता को नए प्रतिमान देने
का अवसर है — उन्हें विस्तार देने का और नई दुनिया के साथ संवाद स्थापित करने का अवसर। यह मंच न
केवल स्थापित कलाकारों को गरिमामय उपस्थिति प्रदान करता है, बल्कि युवा
रचनाकारों के लिए भी ऐसा अनुकूल वातावरण रचता है जहाँ उनकी आवाज़ सुनी जाती है और उनकी
प्रतिभा को पहचान मिलती है।
विश्वभर के कलाकारों और मर्मज्ञों को
एक साथ लाकर पिंकफेस्ट सांस्कृतिक संवेदनशीलता को विकसित करता है और सौन्दर्यबोध
से हम सब को जोड़ता है। यह हमारे भीतर विद्यमान कल्पना के रंगों को और चटक करता है, हमारी परंपराओं की
जड़ों को पुनर्जीवित करता है और हमें यह स्मरण कराता है कि कला और संस्कृति ही वे
सूक्ष्म, किंतु
सुदृढ़ धागे हैं, जो
सम्पूर्ण मानवता को एक सूत्र में बाँधते हैं।
इसलिए आइये हम सहभागी बनें ‘पिंकफेस्ट
2026’ के।



Nice show
ReplyDelete