Kala Paridrishya 2026
कला का महापर्व : पिंकफेस्ट अवधेश मिश्र आप प्रवेश करेंगे एक ऐसे लोक में , जहाँ चित्रों की तानों का नाद समूचे परिवेश को गुंजायमान कर देता है ; जहाँ सुरों के रंग मिलकर इन्द्रधनुष रचते हैं ; जहाँ थाप पर थिरकती भंगिमाएँ मानवीय संवेगों का सम्प्रेषण करती हैं ; जहाँ अभिनय स्मृति में बस जाने वाली कथाएँ रचता है और शब्द रेखाचित्र बनकर संवेदना की दीवारों पर उभर आते हैं। यही है कलाओं का महापर्व — ‘पिंकफेस्ट 2026’ । राजस्थान की जीवंत संस्कृति और समृद्ध परंपराओं के आलोक में , दुनिया भर के विविध कलारूपों की सुन्दर , सरस और सजीव प्रस्तुतियों की यह बौछार तन को ही नहीं , मन और आत्मा को भी भिगो देती है। तीन दिवसीय यह आयोजन — 6 से 8 फरवरी 2026, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर , जयपुर में कला , साहित्य और सांस्कृतिक परंपराओं की विविध प्रस्तुतियों से समृद्ध होगा। कला-प्रदर्शनियाँ होंगी , विचारोत्तेजक संवाद होंगे , रचनात्मक कार्यशालाएँ होंगी और प्रदर्शनकारी कलाओं के ऐसे सजीव रूप सामने आएँगे , जो समय की स्मृति में अंकित हो जाएँगे। यहाँ कलाकार , लेखक , चिंतक और संस्कृति-प्रेमी एकत्र होंगे — ऐसे मनीषी , जिनका ज्...